मुंबई। अभिनेत्री ऐशा देओल अपने जुहू स्थित पुराने बंगले में लौटकर काफी खुश हैं। इस बंगले से उनकी कई मीठी यादें जुड़ी हैं।
वर्ष 2006 में ऐशा अपनी मां हेमा मालिनी और बहन अहाना के साथ गोरेगांव स्थित बंगले में रहने चली गई थीं, ताकि जुहू स्थित बंगले में पुनर्निर्माण का कार्य किया जा सके।
ऐशा कहती हैं कि हमें अपने पुराने घर की बेहद याद आती थी, उससे हमारी कई मीठी यादें जुड़ी हैं। अहाना और मैं उसी घर में बड़े हुए हैं।
फिल्म उद्योग से जुड़ी मां की सभी सहेलियां भी वहीं रहती हैं। पुनर्निर्माण का काम पूरा होते ही हम जल्दी से जल्दी वहां वापिस लौटने की योजना बना रहे हैं।
ऐशा के अनुसार, मानसून के दिनों जुहू के हमारे घर में पानी घुस जाता था, जो हमारी सबसे बड़ी समस्या थी।
घर के बाहर का सारा काम पूरा हो चुका है अब वहां केवल आंतरिक साज-सज्जा का काम शेष रह गया है। इन दिनों ऐशा शिवम नायर की फिल्म एक्सचेंज ऑफर की शूटिंग में व्यस्त हैं।